चंदन चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। हाल ही में 18वीं लोकसभा के लिए बिजनौर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए चंदन चौहान ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र 16 की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। चंदन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे से मिले और उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ जगपाल चौधरी और भाजपा नेता संजय अग्रवाल भी थे।

ध्यान रहे 2022 में चंदन चौहान सपा-रालोद गठबंधन से मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान रालोद सपा से अपने संबंध विच्छेद कर भाजपा  गठबंधन में शामिल हो गया था। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने चंदन चौहान को एनडीए की ओर से बिजनौर लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया था।19 अप्रैल को पहले चरण में हुए चुनाव में चंदन चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा उम्मीदवार दीपक सैनी को करीब 37 हजार वोटो से पराजित किया था। विधानसभा की सदस्यता से चंदन चौहान के इस्तीफा दे दिए जाने से मीरापुर सीट रिक्त हो गई है और वहां पर शीघ्र ही अन्य सीटों के साथ उपचुनाव कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post