बीटेक इलैक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में रोहिता त्यागी ने किया एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एंड टैक्नोलोजी टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में बीटैक इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के टाॅपर्स को सम्मानित करने के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान में बी0 टेक0 की कुल सात ब्रांच संचालित है, जिनमें कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सांइस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रमुख ब्रांच है। बीटेक इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा रोहिता त्यागी ने 74.11 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संस्था के सचिव अनुभव कुमार ने ब्रांच टाॅपर्स को संबोधित करते हुये कहा कि यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है तो सूर्य की तरह तपना सीखो। उन्होंने कहा कि तप अनुशासन, मेहनत व लक्ष्य के प्रति समर्पण सफलता की कुँजी है। युवा इंजीनियर्स राष्ट्र के निर्माता व भविष्य की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सदैव स्मरण रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, सुन्दर व स्वच्छ राष्ट्र एवं समाज ही हमें शांतिपूर्ण जीवन दे सकता है, इसलिये आत्मविश्वास के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र के विकास के प्रति भी सजग रहना चाहिये।

संस्था के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने पास आउट छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान बना चुका है, जिसका लाभ इंजीनियरिंग शिक्षा के युवा उठा रहे है।

Comments