मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कई संगठन मंगलवार से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 306 को अनिश्चितकालीन जाम करने की तैयारी कर रहे थे। शनिवार शाम को संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले की घोषणा भी की, लेकिन उससे पहले रविवार की सुबह सोनैर विधायक करीम उद्दीन बरभुइया ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरी कृष्णापुर में जमा पानी को निकालने की पहल की। विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा पानी को निजी पहल से निकालने को लेकर जिला प्रशासन व सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण सड़कों पर महीनों तक लोगों को परेशान किए जाने के बावजूद जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी नहीं चेते। ईदुल इस्लाम चौधरी (बापी) ने खुद पहल करने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया.
Tags
miscellaneous