व्यापारिक कल्याण दिवस पर दानवीर भामाशाह को दी व्यापारियों ने पुष्पांजलि

आदिल नवाज, मुजफ्फरनगर | व्यापारी सुरक्षा फोरम की एक आवश्यक बैठक रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में विगत रात्रि आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के 32 बाजारों की इकाइयों के अध्यक्ष वीरेंद्र अरोड़ा ने की, और सभासद राहुल पवार इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल उर्फ बिट्टू ने कहा कि शासन स्तर पर दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में आयोजित किया गया है। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों के साथ मिलकर दानवीर भामाशाह को सच्चे हृदय से पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, "वर्तमान में हमारा हर व्यापारी भामाशाह है, जो सरकार के साथ समाज को भी अपनी गाढ़ी कमाई में से आर्थिक मदद करता है।" दानवीर भामाशाह को भारतीय इतिहास में व्यापारियों के संघर्ष और त्याग का प्रतीक माना जाता है। उनकी जीवन गाथा व्यापारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अपनी संपत्ति मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप को दान कर दी थी, जिससे महाराणा प्रताप को मुगलों से संघर्ष करने में सहायता मिली। यह घटना बताती है कि व्यापारियों का योगदान केवल आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की उन्नति में भी महत्वपूर्ण रहा है।

बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री राजकुमार रहेजा ने कहा कि समस्याओं के निराकरण में संख्या बल की जरूरत हर वक्त होती है, जिस पर व्यापारियों को ध्यान देना होगा। बैठक में मौजूद व्यापारी समाज के लोगों ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जाहिर की कि जिला स्तर पर होने वाली सरकारी बैठकों में व्यापारी वर्ग को नहीं बुलाया जाता, अपितु औपचारिकता पूरी की जाती है। इस बारे में व्यापारियों के संगठन शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी जी को अलग से सूचित करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में व्यापारियों का संघर्ष और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहाँ के व्यापारी हमेशा से ही सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। चाहे वह देश की आजादी का आंदोलन हो या फिर समाज के विकास के लिए विभिन्न पहल, उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने हमेशा एक प्रमुख भूमिका निभाई है। वर्तमान में भी, वे अपने व्यवसायों के माध्यम से समाज को सेवा दे रहे हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे हैं।व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर, हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे व्यापारी न केवल अपने परिवारों का बल्कि समाज का भी सहारा हैं। वे भामाशाह की तरह निस्वार्थ भाव से समाज के हित में कार्य कर रहे हैं। इस दिवस पर हम सभी को उनके योगदान को सराहना चाहिए और उनके संघर्ष को सम्मान देना चाहिए।

व्यापारी सुरक्षा फोरम के इस आयोजन में मुजफ्फरनगर के प्रमुख व्यापारी पंडित मनसुख शर्मा, मनोज गुप्ता, हर्षित एडवोकेट, रविंद्र तालियां, मुकेश गर्ग, गोपाल तायल, प्रवीण गोयल, सचिन शर्मा, अजय शर्मा, अनिल जैन, विकास सागर अरोड़ा, रोहित, अखिल सिंघल, सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कपिल, नितिन, कुशल, और मनीष सिंघल आदि शामिल हुए|

Post a Comment

Previous Post Next Post