गौरव सिंघल, सहारनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर ने सहारनपुर जिले के पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर जिले के अपराध स्थिति की समीक्षा की और 17 जून को होने वाले ईद-उल-जुहा और गंगा स्नान आदि त्यौहारों को ध्यान में रखकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी, सहारनपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन समेत सभी पुलिस उपाधीक्षक और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में एडीजी डीके ठाकुर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से एक जुलाई से लागू होने वाले नए कानूनों को लेकर चले प्रशिक्षण की भी जानकारी प्राप्त की। एडीजी ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए पूरे पुलिस महकमे को बधाई दी।