शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट, पीसीआई जन कल्याण समिति मुजफ्फरनगर द्वारा आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोर ग्रुप समर्थक (सीएजी), एएनएम, आशा, संगिनी, संचार विशेषज्ञ समूह (सीईजी) आदि लोगों का सम्मान समारोह किया गया। यह सम्मान समारोह टीकाकरण ,पोलियो उन्मूलन में दिए गए सहयोग के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु, कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट द्वारा आभार व्यक्त करने के लिए किया गया।
सम्मान समारोह चिकित्सा अधीक्षक डा.अन्नू चौधरी और खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में किया गया, इसमें शहरी क्षेत्र बुढ़ाना, दभेडी़, लोई ,शिकारपुर आदि क्षेत्र के लोगों प्रतिभाग किया। कोर ग्रुप समर्थकों द्वारा पोलियो कार्यक्रम से लेकर टीकाकरण अभियान एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में भी सहयोग किया जा रहा है। आभा आईडी बनाने में भी सहयोग किया जा रहा है। डॉ. अनु चौधरी द्वारा सभी लोगों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगर क्षेत्र डॉ. सोनू कश्यप, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक शशांक त्यागी, उमंग श्रीवास्तव, ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर हेमंत शर्मा कोर, पीसीआई हरविंदर सिंह, ब्लाक कम्युनिटी प्रासेस मैनेजर प्रियंका शर्मा, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सोनम, पूजा जैन, अंजूरानी एएनएम डा.भोपाल सिंह निर्वाण ,रिफाकत अली, ब्रजपाल उपस्थित रहे।