सचिन गुप्ता, खतौली। जनपद में बतौर पुलिस उपाधीक्षक तैनात रहे राकेश सिंह का रिकाॅर्ड ऐसा रहा है कि वे पुलिस विभाग के लिए मिसाल है। बतौर एसीपी उनकी सेवानिवृत्ति पर विभागीय अफसरों सहित उनके शुभचिन्तकों ने उन्हें शुभकामनाओं सहित उपहारों से नवाजा है।
पुलिस महकमे में कभी कभी ऐसे अधिकारी भी आते हैं जो जहां भी जाते हैं अपनी छाप छोड़ जाते हैं। ऐसे ही एक अधिकारी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनका नाम है राकेश सिंह। 33 वर्ष 9 माह और 12 दिन की सर्विस में उन्होंने उपनिरीक्षक से एसीपी बनने तक का सफर तय किया। शनिवार को आगरा मुख्यालय पर एसीपी के तौर पर तैनात राकेश सिंह का आज नौकरी का आखिरी दिन था। उनके चाहने वालों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है, क्योंकि राकेश सिंह की पोस्टिंग जहां जहां रही, वहां ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।
बता दें कि जहाँगीराबाद, लोनी, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, साहिबाबाद आदि दर्जनों स्थानों पर राकेश सिंह बतौर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी तैनात रहे। राकेश सिंह ईमानदार छवि के ऐसे अधिकारी रहे जिन्होंने सदैव पीड़ितों की मदद की और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। राकेश सिंह जहां जहां चार्ज पर रहे वहां से अपराध को शून्य करना उनका ध्येय रहा। आमजन के साथ साथ अपनी पुलिस टीम का सहयोग करना भी उनकी खासियत रही है। राकेश सिंह की सेवानिवृत्ति पर जर्नलस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तहसील अध्यक्ष ने भी उन्हें बधाई दी।