एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलजी के छात्रों ने बनाया थ्री फेस उपकरणों की सुरक्षा के लिए प्रोटोटाइप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलजी के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने उपकरणों को फॉल्ट से बचाने के लिए प्रोटटाइप बनाया है। इस अवसर पर संस्थान के सचिव अनुभव कुमार व संस्थान के निदेशक डाॅ0 सिद्धार्थ शर्मा व कॉलेज के अध्यापक गण उपस्थित रहे ।

 

सचिव अनुभव कुमार ने बताया कि ये प्रोटटाइप इलेक्ट्रिकल फेस मे फॉल्ट होने पर उपकरणों को सुरक्षा प्रदान करता है । इसका प्राथमिक उद्देश्य उपकरणों को नुकसान से बचाना तथा फॉल्ट का तेजी से पता लगाना व उन्हे अलग करना है । श्री अनुभव कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रोटटाइप बनाना छात्रों की कुशलता को दर्शाता है ।

डाॅ0 सिद्धार्थ शर्मा ने छात्रों को आशिर्वाद दिया तथा बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा के स्रोत होते है । उन्होंने कहा कि इस प्रोटटाइप का मूल उद्देश्य औद्योगिक मोटर तथा कृषि मोटर को सुरक्षा प्रदान करना है । उन्होंने कहा कि इस प्रोटटाइप को बनाने मे विभागाध्यक्ष विकुल त्यागी , यशराज शर्मा व अंकित सिंह का विशेष सहयोग रहा । 

Comments