शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राघव पब्लिक स्कूल घैणी और राघव पब्लिक स्कूल बल्दैयां में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। छात्रों ने पोस्टर और स्लोगन लेखन द्वारा पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय परिसर के साथ साथ छात्रों द्वारा साथ लगते क्षेत्रों में भी रैली निकाल कर कचरा उठाया और स्थानीय लोगों को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक और सचेत करते हुए कहा कि हमारा परम कर्तव्य है कि हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे क्योंकि पर्यावरण के बिना मानव जीवन संभव नहीं।
बड़ी कक्षाओं के छात्रों ने इस अवसर पर भाषण तथा नन्हे मुन्ने छात्रों ने कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा और स्वच्छ रखना हमारे लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए कितना आवश्यक हो गया है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए जिससे हमें शुद्ध वायु मिल सके और हम खुशहाल जीवन यापन कर सके। इसी के साथ शिवम् पब्लिक स्कूल जुब्बड़ में भी इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और बच्चों द्वारा सुंदर पोस्टर भी बनाए गए।