गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के नवागंतुक डीएम 34 वर्षीय मनीष बंसल और 2013 बैच के आईपीएस रोहित सजवान ने आज यहां पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। नए एसएसपी इसी पद से मेरठ से आए हैं और मनीष बंसल संभल से जिलाधिकारी के पद से यहां पर आए हैं। संभल में जिलाधिकारी रहने के दौरान उन्होंने 40 साल से सूखी नदी को पुनर्जीवित किया जिसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी।मनीष बंसल आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में एम-टेक हैं और टापर रहे हैं।
दिलचस्प है कि मनीष बंसल की पत्नी मेधा रूपम भी यूपी कैडर की 2013 बैच की आईएस हैं। मेधा रूपम ने यूपीएससी में 21वीं और मनीष बंसल ने 2014 में 53 वीं रैंक हासिल की थी। दोनों ने मसूरी में एक साथ ट्रेनिंग की थी। इसे संयोग ही कहेंगे कि दोनों बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर रहे और फिर दोनों मेरठ में इसी पद पर कार्यरत्त रहे। मेरठ के बाद उन्नाव में भी दोनों ने ज्वाईंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य किया। अब मेधा रूपम को कासगंज का और मनीष बंसल को सहारनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया। मनीष बंसल के ससुर ज्ञानेश गुप्ता भारत के चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
नए एसएसपी रोहित सजवान ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीड़ितों की मदद को वे हर वक्त उपलब्ध रहेंगे। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि जिले का चहुंमुखी विकास करना और तमाम सरकारी योजनाओं का समय से क्रियान्वयन करना उनकी वरीयता में रहेंगे।