उपडाकपाल कीरतपाल को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी

 

शि.वा.ब्यूरो, मोरना। उपडाकपाल कीरतपाल के सेवानिवृत्त होने पर विभागीय कर्मचारियों सहित आरएमएस व सेवानिवृत्त विभागीय प्रवर अधीक्षक ने उनको ससम्मान विदाई दी। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हें अनेकों शुभाषिश सहित उपहार भी भेट किये गये। 

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने कहा कि विभागीय सेवा में जीवन के महत्वपूर्ण 30-35 वर्ष देने के बाद विभाग से सेवानिवृत्ति का समय बहुत संवेदनशील होता है। इस समय उसे विभाग से प्राप्त लाभ और विभागीय अफसरों व सहकर्मियों की संवेदनाएं प्राप्त होती हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए उपडाकपाल को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं अर्पित की। 

बता दें कि जनपद के थानाभवन निवासी कीरतपाल ने वर्ष 1984 में बतौर जीडीएस अपनी सेवा आरम्भ की थी। उसके बाद वे प्रोन्नति पाकर लगभग 39 वर्षों की सेवा के उपरांत आज डाकसहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।इस अवसर पर बिशन लाल, भारत सिंह, विकाश, विजय पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post