गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के सरसावा में रेल लाइनों के पास जिन दो अज्ञात यात्रियों के शव दो दिन पहले पड़े मिले थे। उनकी पहचान मोसेरे भाइयों के रूप में हुई है। एसपी देहात सागर जैन ने आज बताया कि मृतकों में एक युवक का नाम अभिषेक पुत्र परमजीत निवासी गांव मोंडा थाना नंगली जिला संभल है और उसके मोसेरे भाई का नाम सौरभ पुत्र मित्रपाल निवासी गांव तलवार थाना असमोली है। मृतकों के परिजनों के मुताबिक ये दोनों युवक जम्मू में काम करते थे और ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस का अनुमान है कि इनमें से एक युवक ट्रेन से गिरा होगा जिसे बचाने के लिए दूसरे युवक ने हाथ बढ़ाया तो बेकाबू होकर वह भी लाइन पर गिर पड़ा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है।