पॉपकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 में चयनित 09 लाभार्थियों को पॉपकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण जिला पंचायत सदस्य विपिन कुमार त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह, वरिष्ठ सहायक राहुल कुमार, जमीर हसन, सुमित कुमार, दीपक कुमार के अतिरिक्त सभी 09 लाभार्थी उपस्थित रहे।

जिला माटीकला अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद को माटीकला उद्योग स्थापित कराये जाने हेतु 9.20 लाख रूपये का बजट प्राप्त हुआ है, जिसके अन्तर्गत उद्यमी अपनी आवश्यकता के अनुरूप प्रोजेक्ट रिर्पोट मे वर्कशेड, मशीन-उपकरण, भटठी एव कच्चे माल आदि हेतु धनराशि की मांग प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने कहा कि चयनित उद्यमियों के ऋण आवेदन पत्र बैंको को ऋण स्वीकृत हेतु अग्रसारित किये जायेगे, जिसमें अधिकतम 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराने का प्राविधान है।

जिला माटीकला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑन-लाईन Upmatikalaboard.in पर करने के उपरान्त हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय में कार्यालय कार्य दिवस में जमा करा सकते है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन उनकी आर्थिक स्थिति, माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता इत्यादि के आधार पर शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना की अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नं0 9457166790, 7408410817 परसम्पर्क किया जा सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post