जनता दरबार में युवा उठाएंगे भर्तियों का मुद्दा

शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। लोक सभा चुनाव उपरांत समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरने की घोषणा की है, लेकिन अभी तक मीडिया रिपोर्टों में 2 लाख रिक्त पदों को भरने की बात कही जा रही है, जबकि 6 लाख रिक्त पद हैं। इन दो लाख रिक्त पदों में भी करीब 1.5 लाख पदों पर चयन प्रक्रिया चल रही है, इसमें तमाम भर्तियां वर्षों से अधर में लटकी हुई हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब प्रदेश में 6 लाख पद रिक्त हैं तो इन सभी पदों को समयबद्ध भरने के लिए सरकार खाका क्यों पेश नहीं कर रही है ? 

युवा मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई. राम बहादुर पटेल ने कहा कि बिजली विभाग में 72 हजार सृजित पदों में से करीब 40 हजार एवं सिंचाई विभाग में 20  हजार पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम, जल निगम, नगर निगम, आईटीआई, पालीटेक्निक कालेजों समेत विभिन्न विभागों में तकनीकी संवर्ग में करीब 50 फीसद पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह तकनीकी संवर्ग में एक लाख से ज्यादा पदों के रिक्त होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख, माध्यमिक विद्यालयों में 61 हजार, पुलिस विभाग में एक लाख, समूह ग के एक लाख रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में 2021 के बाद 1.39 लाख पदों को खत्म किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के भी 20 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि नई खेलकूद नीति के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46 हजार बीपीएड शिक्षकों व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों के पदों का सृजन किया जाना है, ऐसे में युवा जल्द ही जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग करेंगे कि विभागों में रिक्त पदों व सृजित पदों को लेकर सरकार विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा कि सभी रिक्त पदों को पारदर्शिता के साथ भरने, लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने को लेकर कलैंडर जारी हो, जिससे युवा आश्वस्त हो सकें कि अब उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post