श्रीराम गर्ल्स काॅलेज की छात्राएं फिर अव्वल

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एमएससी होम साइंस के प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोषन किया है। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में एमएससी होम साइंस क्लोथिंग एण्ड़ टेक्सटाइल के प्रथम सेमेस्टर में काजल देवी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। राधिका ने 80.04 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और सामिया रानी ने 80.02 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एमएससी होम साइंस क्लोथिंग एण्ड़ टेक्सटाइल के तृतीय सेमेस्टर में आफिया ने 87.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। फरीहा निगार ने 85.08 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और ज्योति चंदेल ने 81.08 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्षीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्त करने के प्रयास करते रहना चाहिए।
श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा छात्राओं की सफलता में महती भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की डीन डा0 श्वेता राठी, प्रवक्ता, रूबी पोसवाल,ईषा अरोरा, अलीना, और सोफिया अंसारी, काजल मावी, आयशा गौर ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
Comments