बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रथम सेमेस्टर में आकाश ने किया एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एंड टैक्नोलोजी टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एंड टैक्नोलोजी के बी0 टेक0 मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर उत्तम अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। अंकतालिका में आकाश ने 80 प्रतिशत के साथ प्रथम एवं निशांत ने 76 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम और अध्यापकगणों को जाता है।  

संस्था के सचिव अनुभव कुमार ने सफल छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि हमें जिन्दगी में अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिये तथा उसकी प्राप्ती के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि सफलता तभी मिलती है जब हम अपने कार्य में 100 प्रतिशत समर्पित रहें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में अध्यापकगणों का बहुत बड़ा योगदान रहता है और हमारे अध्यापक अपने कार्य में अत्यधिक कुशल एवं समर्पित है।
निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुये कहा कि छात्रों को अनुशासन, लगन व लक्ष्य केन्द्रित होकर अध्ययन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग आज भी युवाओं की प्रथम रूची बनी हुई है, जहां अपार अवसर की संभावनाऐं हैं। 
Comments