विद्युत विभाग का जेई 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। विद्युत विभाग के एक जेई सुमित कुमार को एक किसान कमल पुत्र राजबल त्यागी से ट्यूबवैल के लिए विद्युत कनेक्शन लगवाने के नाम पर 10 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मामला जड़ौदा पांडा विद्युत उपकेंद्र का है।

किसान की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन सहारनपुर शाखा के प्रभारी निरीक्षक यशपाल ठाकुर, सुभाष चंद, एसआई विजेंद्र शर्मा की टीम ने जड़ौदा पांडा स्थित बिजलीघर पर जेई सुमित कुमार को किसान कमल त्यागी से 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। जेई के खिलाफ थाना बड़गांव में भ्रष्टाचार निवारण कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post