क्षेत्र के 156 गांवों के हजारों लोग 66 राहत शिविरों में पहुंचे

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हालांकि शिलचर शहर के आसपास की नदियों का पानी नहीं बढ रहा है, लेकिन जगह जगह तटबंध टूटने एवं पुराने स्ल्युस गेटों से जल रिसाव तथा जगह जगह नाले जाम होने के कारण बहुत से इलाकों में घरों में पानी भरा हुआ है। जिला प्रशासन ने शिलचर में 38 सोनाई में 13 तथा काठीघोङा में 18 राहत शिविरों में हजारों परिवार शरण लिए हुए हैं। मवेशियों को भी सरकारी केंद्रों में रखने की व्यवस्था की गई है, लेकिन इस संकट मे पहले परिवार के सरंक्षण के बाद ही मवेशी एवं कृषि के सरंक्षण के लिए उपाय किया जाता है। शिविरों में खाद्यान्न पानी बिजली चिकित्सा एवं सुरक्षा के सभी प्रबंध किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post