गौरव सिंघल, सहारनपुर। 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने जिले को 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने आज बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पूरे क्षेत्र पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। उन्होनें कहा कि कांवड़ियों के बीच सादी पौशाक में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। उन्होनें कहा कि संवेदनशील स्थानों पर अधिक सतर्कता बरती जाएगी।उन्होनें कहा कि अनुमान है इस बार सहारनपुर से होकर करीब एक करोड़ शिवभक्त कांवड़िए जल लेने हरिद्वार पहुंचेंगे और जल लेकर अपने गंतव्यों को वापस लौटेंगे।
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर जिले को 21 सेक्टरों में बांटा
byHavlesh Kumar Patel
-
0