ऑनलाइन हाजिरी के लिए मिला 30 मिनट अतिरिक्त समय, फिर भी शिक्षकों का विरोध जारी

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें कारण बताना होगा। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी शिक्षकों और कार्मिकों को डिजिटल उपस्थिति पंजिका में सुबह 7:45 बजे से 8 बजे तक हाजिरी लगानी होगी। हालांकि हाजिरी के लिए 30 मिनट का समय यानी सुबह 8:30 बजे तक की व्यवस्था की गई है। मगर इसके लिए शिक्षकों को कारण उल्लेख करना होगा। फिर भी शिक्षकों का विरोध जारी है, आज उन्होंने बाह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक डॉ. पुष्पेंद्र पचौरी ने कहा कि कुछ व्यावहारिक समस्याएं हैं, उनका समाधान होने तक डिजिटल हाजिरी को स्थगित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post