निषादराज बोट सब्सिडी योजना संचालित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक निदेशक मत्स्य राजेलाल ने बताया कि मत्स्य विभाग की ओर से निषादराज बोट सब्सिडी योजना संचालित की जा रही हैं। इच्छुक लोग जल्द आवेदन कर सकते है। सत्यापन के बाद उन्हे लाभान्वित किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में निषादराज बोट सब्सिडी योजना के लिए अर्ह मत्स्य पालकों एवं मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को आच्छदित किया जाएगा। इसके लिए आनलाईन आवेदन प्राप्त करने के लिए विभागीय पोर्टल एक जुलाई से खोला गया है। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 है। योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in  पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त सहायक निदेशक मत्स्य के कार्यालय में किसी कार्य दिवस एवं मो0 नं0 7536873395, 8171069561, 8433113095  टोल फ्री नम्बर 18001805661 पर विस्तृत जानकारी के प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post