बीस साल बेमिसाल: श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की बीसवीं वर्षगाठ आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभागार में कॉलेज की बीसवीं वर्ष गांठ का आयोजन बड़े हर्षाेल्लास के साथ  किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के फाउंडर चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ का स्वागत करते हुए श्री राम कालेज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल ने फूलों का गुलदस्ता भेट किया इस अवसर पर संस्थान के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष में आतिशबाजी की गई व छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा रीतिका सिन्हा व उनकी टीम के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इस नृत्य नाटिका की खास बात ये रही कि नृत्य करने वाले पूरे ग्रुप ने पैरों में स्केटिंग पहन शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
डा० एससी कुलश्रेष्ठ के द्वारा छात्र-छात्राओं के लगन व उत्साह की प्रशंसा की तथा कॉलेज की प्रगति हेतु आगामी पाँच वर्षों मे होने वाले लक्ष्यों को छात्र- छात्राओं के समक्ष उल्लेखित किया एवं प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डा० प्रेरणा मित्तल ने श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष पर सभी को  बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के 20 साल बेमिसाल बीस साल की इस यात्रा में हमने जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे हमारे भविष्य के लिए एक मजबूत नींव हैं। उन्होंने कहा कि अब हम नए सपनों और उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारे दृष्टिकोण में शिक्षा की नई तकनीकों को अपनाना और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ना शामिल है। 
कार्यक्रम में गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन शालिनी मिश्रा, रितिका सिन्हा व अन्य छात्राओं का योगदान रहा। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, अमित त्यागी, कपिल देव धीमान, अमित भटनागर, तुषार मित्तल, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, राजीव रावल, निखिल शर्मा व अन्य श्री राम परिवार के सदस्य मौजूद रहें।
Comments