एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण

गौरव सिंघल, देवबंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। राज्य मंत्री ने वन विभाग की रेंज में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान में बृक्षारोपण करते हुए क्षेत्र वासियों से अपील की की प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अपने आने वाले भविष्य और आने वाली पीढियों के लिए अवश्य लगाये। जिससे पर्यावरण संतुलित रहते हुए वातावरण स्वच्छ रहे एवं हमारे आने वाली पीढियां एक अच्छे वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सके। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अभियान को साधुवाद देते हुए उनके प्रत्येक कार्य में जनता को सहयोग करने का विश्वास जताया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भी एक-एक पेड़ लगाया। इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी वीरेंद्र सिंह वोहरा, सेक्शन आधिकारी नेत्रपाल सिंह, बिट इंचार्ज दीपांशु गुज्जर,  राधे कुमार, पवन धीमान, संजय सलूजा, आलोक खटीक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post