श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग के छात्रों ने एमएससी रसायन विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर में शत-प्रतिशत

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। एमएससी रसायन विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में सपना शर्मा एवं बिटटू वर्मा ने संयुक्त रूप से 8.57 सीजीपीए, अनुष्का ने 8.45 सीजीपीए, और अजय ने 8.00 सीजीपीए अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों द्वारा उच्चतम अंक प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी । उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल,  डीन एकेडमिक्स एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डा एसएन चौहान, डीन इंजीनियरिंग डा0 सुचित्रा, डा0 ऋषभ भारद्वाज एवं प्रवक्ता डा0 राहुल आर्य, राजदीप सहरावत, डा0 मनोज मित्तल, डा0 रीतु पुंडीर, हर्षिता, मिनल मान, आशीष तिवारी, तुषार भारद्वाज, अक्षय  राहुल कुमार आदि ने ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post