गौरव सिंघल, नानौता। यमुनोत्री हाईवे पर स्थित निरंकारी सत्संग भवन के समीप एक व्यक्ति ट्रक के टायर में हवा भर रहा था कि अचानक जोरदार धमाके के साथ टायर फट गया। जिससे ग्राम भसानी सलामपुर निवासी ट्रक हेल्पर आमिर की उसकी चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना नानौता पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।