हिंदू विरोधी बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने की राहुल गांधी को सदन से बर्खास्त करने की मांग

गौरव सिंघलदेवबंद। सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए हिंदू विरोधी बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए उन्हें सदन से बर्खास्त करने की मांग रखी। भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डाकबंगले के बाहर एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। 

इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लोकतंत्र के मंदिर में जिस प्रकार असंसदीय भाषा का प्रयोग कर बहुसंख्यक समाज के विरुद्ध टिप्पणी की गई उससे सर्वसमाज आहत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पहले भी हिंदू समाज को अपमानित करने का कुत्सित प्रयास किया जाता रहा है। हिंदू समाज को अपमानित करने वाले इस बयान के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। भाजपाइयों ने सदन के स्पीकर ओम बिरला से राहुल गांधी को सदन से बर्खास्त करने की मांग रखी है। इस मौके पर राजेश अनेजा, राम मोहन सैनी, जोगेंद्र जाटव, शुभलेश शर्मा, प्रदीप चौपडा समेत काफी संख्या में नगर मंडल व महिला मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post