सचिन गुप्ता, खतौली। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का पूजन व भारत माता की आरती के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ चालक अशोक कुमार एडवोकेट ने भगवान शिव व भारत माता का पूजन किया एवं भारत माता की आरती की । विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी डॉ चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि 2016 से विश्व हिंदू परिषद शिवशक्ति सेवा मंडल के कार्यकर्ता प्रतिवर्ष भोलों की सेवा करते आ रहे हैं।
शिविर को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए विहिप नगराध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सत्संग प्रमुख व शिविर प्रभारी प्रदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, आतिश गुप्ता रात दिन लगे हुए हैं। कार्यकर्ता संजयचार्या माइक संचालन कर रहे हैं। शिविर में स्वच्छता व सुचिता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्लास्टिक का प्रयोग सर्वप्रथम वर्जित है। धूम्रपान व अन्य नशे की वस्तुओं का उपयोग निषिद्ध है । डॉः शोभा सैनी, प्रदीप ठाकुर चिकित्सा द्वारा भोलों की सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था में ऋषभ गुप्ता, भूपेंद्र जोशी, अंकुर गुप्ता, अजय भार्गव, केशव अग्रवाल, कन्हैया गोयल, विपिन गोयल, राजेंद्र जैन , नवीन गुप्ता, राकेश गुप्ता, जयवंश शर्मा, प्रदीप सिंह, सचिन अग्रवाल, हरिओम टंडन, ठाकुर प्रसाद, कैलाश, राहुल , पारस गुप्ता, नितिन जैन, विपिन कंसल आदि कार्यकर्ता लगे हुए।