शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में सम्भावित बाढ के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिये तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेन्द्र कुमार ने सदर तहसील के ग्राम शेरपुर खादर में आयोजित राहत चौपाल में व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमित कुमार ने अवगत कराया कि यहां बाढ चौकी पर तमाम व्यवस्थायें चाक चौबन्द हैं। इस राहत चौपाल में अतिवृष्टि, बाढ, वज्रपात, सर्पदंश आदि से होने वाली जनहानियों को रोकने, न्यूनीकरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में जनसामान्य को जागरूक किया गया।
संभावित बाढ व अन्य आपदा के दौरान ग्रामवासियों द्वारा आपस में वॉटसग्रुप बनाकर सूचनाओं व अन्य राहत सम्बन्धी जानकारियों का आदान प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। पशुओं के लिये चारा आदि की व्यवस्था किये जाने व उनके टीकाकरण के लिये भी जानकारी प्रदान की गयी। बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर सुरक्षित स्थान/बाढ शरणालय की उपलब्धता के बारे में जानकारी की गयी। शुद्ध पेयजल, भोजन, दवाइयों आदि की आपातकालीन व्यवस्था किये जाने के लिये चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग आदि को निर्देशित किया गया।
ग्राम शेरपुर में राहत चौपाल में जनसामान्य को संभावित बाढ से निपटने के बारे में जागरूक करने के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेन्द्र कुमार द्वारा पुरकाजी ब्लाक के ग्राम खेडकी, ग्राम रजकल्लापुर एवं ग्राम बढीवाला का निरीक्षण किया गया तथा संभावित बाढ के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारीगण व ग्रामवासियों को जागरूक करते हुये निर्देश प्रदान किये गये।