मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। शिलचर तारापुर ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा हो गया। ओवरब्रिज के नीचे मौजूद लोग बाल-बाल बच गये। घटना शुक्रवार रात की है। पता चला है कि तारापुर ओवर ब्रिज के अंत में एक टिपर वाहन को रिकवरी वाहन द्वारा खींच कर लाया जा रहा था। ओवरब्रिज के किनारे बनी कुछ दुकानें अनियंत्रित होकर मकान के ऊपर गिर गईं। घटना में दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कार का चालक व सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना तारापुर पुलिस को दी। तारापुर थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
Tags
miscellaneous