जलमग्न नालों की सफाई ना होने से दुकानदार परेशान

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। फाटक बाजार सबसे बड़ा, है यहाँ हजारों लोग शिलचर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी करने आते है लेकिन नालों की सफाई ना होने से डूबा रहता है। लोगों ने आरोप लगाया है कि कुङा कर्कट तो रोजाना शिलचर म्युनिसिपल बोर्ड द्वारा संग्रह किया जाता है लेकिन नालों की सफाई नही होती,  जिससे पानी दुकानों में भी भर जाता है। शिलचर म्युनिसिपल बोर्ड का चुनाव नहीं हुआ लेकिन टेक्स तो बराबर लिया जाता है। फाटक बाजार में तरह तरह की दुकानें हैं जो बाढ मे उनका काफी नुक्सान होता है। शहर में कहीं भी डस्टबिन नहीं है नालों में प्लास्टिक भरा रहता है, लेकिन सफाई ना होने के कारण रोजाना सङकों घरों एवं दुकानों में पानी भर जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post