भतीजे को बचाने के फेर में तेंदुए से भिड़ा चाचा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र के टिटोली गांव में तेंदुआ सात वर्षीय बालक हुसैन को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर चल दिया। जैसे ही उसके चाचा मशरूर की नजर तेंदुए पर पड़ी तो वह लाठी लेकर तेंदुए के पीछे भागा और तेंदुए से भिड़ गया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। चाचा मशरूर ने जिस हौंसले के साथ तेंदुए का मुकाबला किया तो तेंदुआ हुसैन को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। एसडीएम संगीता राघव ने आज बताया कि घायल चाचा-भतीजे को हरियाणा के करनाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई थी।

जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी आरके शर्माकमल सक्सेनावन रक्षक गौरवचौकी प्रभारी नरेंद्र भड़ाना आदि मौके पर पहुंचे और काफी देर तक तेंदुए की तलाश की। खेतों में  तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले। ड्रोन की मदद से भी तेंदुए की तलाश की गई। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ कई दिनों से खेतों में घूमता दिख रहा था। सभी लोग चाचा मसरूर की हिम्मत  की दाद दे रहे हैं कि कैसे उसने अपनी जान पर खेलकर मासूम को तेंदुआ का निवाला बनने से बचा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post