कांवड एवं मोहर्रम के दृष्टिगत बैठक आयोजित, डीएम-एसएसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उपस्थित पीस कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मोहर्रम एवं कावड़ को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी कांवड यात्रा तथा मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वार्ता करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। कोई भी ऐसा कृत्य ना हो जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। उन्होने कहा कि पूर्व निर्धारित परंपरागत रूट से ही मोहर्रम निकला जाए इसमें किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन न किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कावड़ सेवा शिविर पर चार कमरे आवश्यक रूप से लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एवं सीओ अपने-अपने क्षेत्रो में विशेष ध्यान रखें। ताजिये मानक से अधिक ऊंचाई पर ना हो तथा निर्धारित रूटों का निरीक्षण भी कर ले, उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा एवं मोहर्रम के दृष्टिगत निर्धारित मार्गाे को सही कर लिया जाए। मोहर्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिए कि मोहर्रम पर सफाई बिजली पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट अथवा कमेंट ना करें, जिससे आपसी सौहार्द खराब हो। कांवड यात्रा के दौरान डीजे मानक के अनुसार ऊँचाई तथा चौडाई में रखें तथा मौहर्रम के दौरान ताजिये की ऊँचाई भी मानक के अनुसार ही रखी जाए। जिससे किसी भी संपत्ति या पेड़ों अथवा बिजली के तारों में लगकर कोई दुर्घटना ना हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ,अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments