गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद में पिछले 30 दिन के दौरान हुई हत्या की दो घटनाओं का खुलासा नहीं होने से एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने दोनों मामलों की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। पुलिस के मुताबिक 18 जून को थाना कुतुबशेर के खत्रीवाला में बाबी नामक व्यक्ति की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अभी तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई।
दूसरी हत्या 23 जून को थाना नांगल के पहाड़पुर गांव में हुई थी जहां एक किसान संजय सैनी की गर्दन काट दी गई थी। इस घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। नई गठित विशेष पुलिस टीम दोनों हत्याकांड के एक-एक पहलू की बारीकी से जांच करेगी। एसएसपी रोहित सिंह सजवान दोनों मामलों की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।