मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आश्रम रोड घटना के 40 दिन बाद भी कछार पुलिस सुजीत दास चौधरी को पकड़ने में नाकाम रही, इसलिए समिति ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। सिलचर शहर सुरक्षा श्रंखला समिति के सदस्यों ने आज अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि कछार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किए बिना गुवाहाटी उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत लेने की अनुमति दी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। कछार पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? ऐसा सवाल एसोसिएशन ने उठाया है कि सुजीत के पीछे किसका इतना मजबूत हाथ है, जिसके डर से पुलिस उसे गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं कर रही है। इससे पहले एसोसिएशन के सदस्य कई बार पुलिस अधीक्षक नोमल महत्ता से मिले और ज्ञापन दिया, फिर भी पुलिस उसे क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है।
एसोसिएशन ने आज साफ कर दिया है कि अगर कछार पुलिस इस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो सिलचर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुजीत कुमार दास (फुलु), सिमेदन भट्टाचार्य, संजीब राय अमितेश चक्रवर्ती अरिंदम होर राजेश दास व अन्य उपस्थित थे।