हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

सचिन गुप्ता, खतौली। अलग-अलग स्थानों पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के अलावा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट के नेतृत्व में हाथरस में भगदड़ में मारे गए लोगों को  कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जीटी रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर हाथरस में  मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक गोयल ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। ठाकुर नीरज सिंह ने कहा कि इस दर्दनाक घटना ने झकझोर दिया है। हम इस कैंडल श्रद्धांजलि के माध्यम से अपने शोक और समर्थन को व्यक्त करना चाहते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व सहायता प्रदान की जाए‌। कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। 
अभिषेक गोयल ने  कहा कि इस घटना से हमें सीख लेकर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक सख्त किया जाए, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। श्रद्धांजलि सभा में  मनोज कुमार, गौरव राजपूत, सचिन गुप्ता, डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता "मानव", निशांत कुमार, अतुल कुमार, विपुल कुमार, मोनू कुमार, राजेंद्र सैनी, अभिषेक गोयल एडवोकेट,नीरज जुनेजा,  फुरकान फारूकी, विनय आर्य, अंबुज गोयल आदि उपस्थित रहें‌।

Post a Comment

Previous Post Next Post