बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडियों को मंत्री बृजेश सिंह ने किया सम्मानित

गौरव सिंघल, देवबंद। बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडियों को आज राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने सम्मनित किया। मथुरा और छत्तीसगढ़ से जीतने वाले सभी  खिलाड़ियों निशु प्रजापति, आयुष, वासु, अनिकेत, हरमन सिंह, अनमोल, भारती, लक्ष्मी, अफ्फान गुज्जर, आकांक्षा, विवेक, तनु प्रजापति, आदित्य, सौरभ, गौराशी, श्री, रोहन  और अंतरराष्ट्रीय कोच बसंत उपाध्याय को राज्य मंत्री  बृजेश सिंह ने सम्मानित किया। राज्य मंत्री ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और निशु प्रजापति, अनमोल कुमार और अनिकेत को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जीतकर नेशनल के लिए चयनित होने पर बधाई भी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post