मदरसों में भी अब शिक्षक व छात्रों की बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मदरसों के शिक्षकों और छात्रों के लिए अब बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी है। पहले चरण में 560 अनुदानित मदरसों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। यहां पर अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शिक्षण कार्य होंगे। दूसरे चरण में सभी मान्यता प्राप्त मदरसों में बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि बायोमीट्रिक हाजिरी से ये पता चल सकेगा कि कौन कितने बजे और आया और कितने बजे वापस गया। सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों और मदरसा संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर दिन की रिपोर्ट मुख्यालय भेजें।

Post a Comment

Previous Post Next Post