भाकियू जिला युवा अध्यक्ष कपिल सोम का दो टूक: किसान व मजदूरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। निकटवर्ती गांव दाहौड में भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम ने कहा कि वे और उनकी पूरी टीम किसान मजदूरों के हितों के लिए हमेशा तत्पर है। इस अवसर ग्रामीणों ने भी भााकियू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलनों में साथ रहने का वायदा किया।

भाकियू टिकैत के युवा जिला उपाध्यक्ष कपिल सोम ने दो टूक कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसान व मजदूरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने आज यहां आयोजित भारतीय किसान यूनियन की बैठक में गांव के ही ठाकुर दीपांकर सिंह चैहान को युवा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर युवा ब्लाक अध्यक्ष सुमित कुमार, मोंटी राजपूत, रमेश चंद, राजकुमार, नवनीत ठाकुर, योगेश राजपूत, लक्ष्मण कश्यप, महेन्द्र सैनी, सुशील कश्यप, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post