गौरव सिंघल, देवबंद। कुछ लोगों ने बाबूपुर नगली रोड स्थित मां बाला सुंदरी कालोनी में अवैध निर्माण कर सरकारी नाली को बंद कर दिए जाने के बाद वहां जलभराव हो जाने की शिकायत एसडीएम अंकुर वर्मा से की है। कॉलोनीवासी कराटे कोच बसंत उपाध्याय, श्याम सिंह, मुकेश कुमार, अनिकेत कुमार, आयुष कुमार, वसु कुमार, साक्षी बेनीवाल आदि ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निकट स्थित मां बाला सुंदरी कॉलोनी में जल निकासी को बनी सरकारी नाली को कुछ लोगो ने पाटकर अपने प्लाट में मिला लिया है, जिससे नाली बंद हो जाने से वहां पानी निकासी की समस्या बन गई है। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बनाया कि जांच के लिए जेई को भेजा गया है। कालोनीवासी कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि वह वहां कराटे सिखाते हैं आसपास के सभी गांव के खिलाड़ी व शहर देवबंद के खिलाड़ी उनके पास कराटे सीखने आते हैं। जिनको वहां भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है और बडी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कालोनी के उक्त लोगो ने एसडीएम अंकुर वर्मा से कार्रवाई की मांग की है।