लव जिहाद के मामले में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, आरोपी डॉक्टर अहबार हुसैन एवं उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। बीते दो दिन पूर्व देवबंद में लव जिहाद, सामूहिक दुष्कर्म, धर्मांतरण को लेकर हुई एफआईआर में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी डाक्टर अहबार हुसैन व उसके साथियों को गिरफ्तार न किए जाने से नाराज बजरंग दल कार्यकर्ता गेस्ट हाउस पर एकत्रित होकर सडकों पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचें।उन्होंने बजरंग दल के विभाग संयोजक मोकित पुंडीर के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करके मांग की कि आरोपी डॉक्टर अहबार हुसैन एवं उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए अन्यथा बजरंग दल बड़ा प्रदर्शन  करने को बाध्य होगा। 

ज्ञापन में कहा गया कि महिला के द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा है। ज्ञापन में बजरंग दल कार्यकताओं ने मांग की है कि डॉक्टर की डिग्रियों की जांच हो तथा उसके क्लिनिक को भी सील किया जाए। इस दौरान सम्राट राणा, आशु, राजन, आकाश, मोहित, प्रिंस, प्रणव, अमर, कमल, दीपक, गगन, जितेंद्र, अर्जुन, प्रियांशु आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post