विधायक दीपायन चक्रवर्ती का दो टूक: शिलचर को जलजमाव मुक्त किया जायेगा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सोनाई रोड पर जमा पानी की समस्या को लेकर विधायक दीपायन चक्रवर्ती के निमंत्रण पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे सोनाई रोड स्थित एक विवाह भवन में एक विशेष नागरिक बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जमा पानी की समस्या के समाधान के लिए उपस्थित नागरिकों की राय ली गयी। बैठक के बाद विधायक दीपायन चक्रवर्ती उपस्थित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों के साथ मैदान में गये और समस्याग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया

बता दें कि न्यू सिलचर इलाके के लोग रुके हुए पानी से परेशान हैं अवैध अतिक्रमण और अवैज्ञानिक निर्माण के कारण न्यू सिलचर को दिन-ब-दिन नुकसान हो रहा है।  राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित प्रत्येक कुलीन वर्ग के घर हल्की बारिश में कमर तक भर जाते हैं। इसे लेकर कई विरोध मार्च और आंदोलन भी हुए हैं आज सुबह से ही उन्होंने जमा पानी की समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाया है उन्होंने कहा कि न्यू सिलचर इलाके में कई नहरों और मुख्य सड़कों का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post