भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

सचिन गुप्ता, खतौली। कावड़ यात्रा के चरम पर, नगर पालिका टीम के सफाई अभियान में जुटे होने के साथ-साथ, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की टीम भी स्वच्छता अभियान के लिए सड़कों पर उतर गई। उनके सदस्यों ने पंडालों में पहुंचकर सफाई अभियान को अंजाम दिया, जिससे यात्रा के दौरान गंगाजल लेकर आ रहे भोलों की सेवा में कोई परेशानी न हो। हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में भक्त अपने-अपने तरीके से जुटे हुए हैं। भंडारे लगाए गए हैं, जहां भोलों के भोजन की व्यवस्था की गई है। कावड़ मार्ग पर ठंडे पेय पदार्थ, रूह अफजा, फलाहार आदि वितरित किए जा रहे हैं। महिला, पुरुष, बच्चे सभी अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह, जिला सलाहकार मनोज चौहान, जिला मीडिया प्रभारी सचिन गुप्ता और उनकी टीम ने कांवड़ सेवा शिविर में सफाई अभियान चलाया।

उन्होंने कांवड़ सेवा शिविर सहित सड़क पर फैली गंदगी और झूठे पत्तलों को उठाकर सफाई की। इस अभियान का उद्देश्य था कि भोले साफ-सुथरे स्थान पर बैठकर भोजन और विश्राम कर सकें। इस मौके पर ठाकुर नीरज सिंह ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हमारे श्रद्धालु भोलों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में सेवा प्रदान कर सकें।"
इस अभियान में प्रमुख रूप से मानव कुमार, कार्तिक कुमार, मनोज कुमार, पूजा, अन्नू कश्यप आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। उनके इस समर्पण और मेहनत से यह साफ संदेश जाता है कि स्वच्छता और सेवा दोनों ही किसी भी धार्मिक आयोजन की सफलता के महत्वपूर्ण हिस्से हैं। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की यह पहल अनुकरणीय है और अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।
Comments