गौरव सिंघल), देवबंद। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में यूकेजी के छात्र हरमन सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र हरमन ने कराटे में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किया है। विद्यालय लौटने पर विजेता छात्र का जोरदार तालियों के साथ अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी ने विद्यार्थी को उसकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह से अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करे। हमें पढाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रूचि रखनी चाहिए। जिससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है।
ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मेपल्स एकेडमी के हरमन सिंह ने जीता स्वर्ण पदक
byHavlesh Kumar Patel
-
0