जिलाधिकारी ने रोडवेज बस अड्डा बनाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ किया मंथन

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में रोडवेज बस अड्डा के निर्माण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपद में रोडवेज बस अडडा बनाए जाने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के साथ संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बस अड्डा बनाए जाने के लिए हुई प्रगति को जानते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, उप जिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, आर0एम0 रोडवेज, एक्सईन आवास विकास एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post