डीएम मनीष बंसल का दो टूक: वृद्धावस्था पेंशन के लाभ से वंचित न रहे जनपद का कोई भी पात्र

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समाज कल्याण, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, दिव्यांग भरण पोषण पेंशन योजना, सहायक उपकरण योजना, विवाह प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना, दुकान निर्माण एवं संचालन योजना, विशेष विद्यालयों का संचालन, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्पॉन्सरशिप योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, मदरसा आधुनिकीकरण आदि योजनाओं की प्रगति की बारीकी से जानकारी ली। 

डीएम मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित न रहे। जिन चिन्हित पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उनकी सूची ग्राम पंचायतवार तैयार कर कारणों का पता लगाते हुए कमियों को दूर कर उन्हे लाभान्वित किया जाए तथा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को भी सूची उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी कराने वाले सभी जोडों का मैरिज रजिस्ट्रेशन कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में होने वाले सामूहिक विवाह के लिए टेंडर सहित सभी प्रक्रियाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। आवेदनों का सत्यापन समय से पूर्ण हो। 

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 15 दिन के अंदर पहली एवं छठी कक्षा में पढने वाली समस्त पात्र बालिकाओं का योजना में पंजीकरण कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अभ्यर्थियों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए तथा योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों को शिक्षण हेतु नियुक्त किया जाए। बेटी बचाओं-बेटी पढाओ अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक जनजागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। 
उन्होने प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम से समन्वय कर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के नाम पर सडक, चौराहा, पार्क व मुख्य स्थानों इत्यादि के नाम रखें जाएं ताकि यह लैण्ड मार्क के रूप में स्थापित हो सके।  जनपदवासियों के मानस पटल पर स्थायी छवि बनाई जा सके तथा एक बेहतर संदेश समाज में जाए। इसके साथ-साथ आमजनों एवं कर्मचारियों जिनकी बेटियां हैं उन बेटियों को समय-समय पर प्रोत्साहित करने हेतु उपहार आदि दिए जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post