हिमांशु गर्ग के आवास पर पूर्व विधायक व मंत्री संजय गर्ग के साथ चर्चा की

गौरव सिंघलचिलकाना। आज अग्रवाल सभा चिलकाना सुल्तानपुर के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी हिमांशु  गर्ग के आवास पर एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पधारे पूर्व विधायक व मंत्री, संरक्षक अग्रवाल समन्वय समिति संजय गर्ग के साथ सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अग्रवाल समाज के उक्त सभी लोगो से आगामी महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करने का आह्वाहन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता  ने भी कहा कि इस बार भी वैश्य समाज के मेधावी छात्रों एवं शिक्षकों  को सम्मानित किया जाएगा। 

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश गोयल ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि व्यापारियों की हर प्रकार से सहायता की जाएगी। किसी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर अजय गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, राकेश एरेन, अनुराग गर्ग, संजय सिंघल, बसंत गुप्ता, गौरव गर्ग, मोहन गुप्ता, पंकज गर्ग, पवन सैन, राजीव गुप्ता आदि अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post