नाबालिक से दुष्कर्म कर तेजाब पिलाने का आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक नाबालिक से दुष्कर्म करने और उसे तेजाब पिलाने के मामले में दो माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 26 अप्रैल 2024 को आरोपी युवक वासिब पुत्र शमीम निवासी गांव छाबड़ा कालोनी, मानकमऊ, थाना कुतुबशेर ने एक नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे तेजाब पिला दिया। युवक ने युवती को आत्महत्या के लिए भी उकसाया। युवती को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां उपचार के बाद उसका जीवन बच गया। थाना कुतुबशेर पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post