संविधान का मखौल उडाने पर सांसद इमरान के भतीजे हमजा के खिलाफ तहरीर दी

गौरव सिंघल, गंगोह। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे सभासद हमजा मसूद के संविधान का मखौल उडाने को लेकर इंटरनेट पर जारी वीडियो से काजी परिवार व सांसद इमरान मसूद की परेशानी बढ गई है। अब बहुजन समाज के लोगों ने आरोपी के खिलाफ  तहरीर देते हुए पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। भीम आर्मी के टिंकू राजा पुत्र धर्म सिंह अपने काफी साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाल एचएन सिंह को तहरीर देते हुए बताया गया कि सोशल मीडिया पर सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद द्वारा संविधान हाथ में लेकर शपथ का मखौल उडाते हुए जारी वायरल वीडियो को लेकर नागरिकों में रोष व्याप्त है। जिसमें एक महिला व डागी भी दिखाई दे रहा है। 

भारतीय संविधान के अपमान को नाकाबिले बर्दाश्त बताते हुए बहुजन समाज के लोगों, भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमजा मसूद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग की है। तहरीर देने वालों में टिंकू राजा के साथ अनिल रावण आभा, मोहित राणा ताताहेडी, रवि गौतम, नितिन कुमार, श्याम लाल, नौशाद, मनीष कुमार, डा. एमबी बटार, सचिन राज, जोगिन्द्र, रविन्द्र कुमार, तसव्वर व निशान्त भारती आदि रहें। कार्यवाही न होने पर भीम आर्मी ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post