फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज में उद्योग बन्धु बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज में आयोजित उघोग बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद के उघमियों में आपस से बहुत प्रेमभाव है। सभी एक दूसरे से मन से जुडे हुए है जो कि अन्य जनपदों में देखने में नही आता है। उन्होने कहा कि उधोगों के द्वारा ही रोजगार का सृजन होता है। जनपद में अनेकों उघोगो द्वारा यहां के लोगो को रोजगार दिया जा रहा है। जनपद में उद्योगो को बढावा दिये जाने के लिये उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगो की स्थापना में सहयोग करें। उन्होने कहा कि नये उद्योगो की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढेगे वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी। उन्होने निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करायें, ताकि जिले में औद्योगिक वातावरण मजबूत हो सके। उन्होने कहा कि उद्योगो की समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी समय रहते निस्तारित करें।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि उघमी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि अपने उघोग मे ईधन के लिए पन्नी, प्लास्टिक आदि का प्रयोग न करें। उनहोने कहा कि पर्यावरण व आम जन के स्वास्थ्य का ध्यान रखे। बैठक में निवेश मित्र योजना, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, फायर स्टेशन, अग्निशमन,विभागीय योजनाओ, रेलवे अंडर पास, यूपीसीडा आदि पर गहन समीक्षाा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियो को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी के समक्ष उद्यमियो ने सडक की मरम्म्त, डिस्पेन्सरी, वहलना चौक से वहलना गांव तक सडक निर्माण, भोपा रोड पर हो रही दुर्घटनाओं का रोकने हेतु सुझाव, मेरठ रोड पर फायर सर्विस की गाडी सम्बन्धी समस्याओ से भी अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उधमियों द्वारा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी , को प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया। बैठक में बडी संख्या में उधमियों सहित, जी0एम डीआई सी, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post