आदिल नवाज, मुजफ्फरनगर | ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी की बैठक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बैठक में जिला महामंत्री अमित धीमान ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सहायक महासचिव राजकुमार की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल उर्फ बिट्टू ने संचालन किया।
स्थानीय भरतीया कालौनी स्थित ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी के कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन के विभिन्न मामलों पर गहन चर्चा की गई और तय किया गया कि जिला प्रशासन को स्वच्छ प्रशासन के लिए कमेटी अपना पूरा सहयोग और समर्थन देगी। इसके लिए कमेटी के पदाधिकारी शीघ्र ही जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क स्थापित करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कांवड़ मास में जल लाने वाले भोले भक्तों की सेवा के लिए एक कैंप भी लगाया जाएगा, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।
राष्ट्रीय सहायक महासचिव राजकुमार ने बैठक में दिल्ली कार्यालय से आए हुए दिशा-निर्देशों से सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अवगत कराया और बताया कि देश की एकता और अखंडता को समर्पित इस संगठन में सभी लोग निष्ठा पूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करे ताकि समाज में भ्रष्टाचार का उन्मूलन हो सके और एक स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन की स्थापना हो सके।
प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल उर्फ बिट्टू ने बताया कि संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एक मजबूत और सशक्त टीम की आवश्यकता है जो देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित हो। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन के काम को और अधिक सक्रियता और प्रभावी ढंग से करें। उन्होंने बताया कि आगामी शिवरात्रि के बाद एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संगठन के आगामी कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का मुकाबला करते हुए शहीद हुए भारतीय सेवा के नौजवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। शहीद सैनिकों के सम्मान में यह भी निर्णय लिया गया कि एक प्रस्ताव पारित कर रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा। बैठक में पंडित मनसुख शर्मा, प्रवीण वर्मा, वेद प्रकाश, डॉ. संजय अग्रवाल, रॉबिन जैन, संजीव अग्रवाल, मनोज गुप्ता, हर्षित एडवोकेट, मुकेश गर्ग, गोपाल तायल और अन्य कई सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।